कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान किया। सोनिया गांधी ने निर्माण भवन मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह बीमार चल रहीं थी और इसी हफ्ते उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। मतदान के लिए जाते वक्त उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद थीं। राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया।