17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news दहेज की मांग पूरी ना होने पर पत्नी और साली पर जानलेवा...

दहेज की मांग पूरी ना होने पर पत्नी और साली पर जानलेवा हमला

3

नोएडा में दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक व्यक्ति के अपनी पत्नी व साली के ऊपर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले अंकित शर्मा की प्रियंका शर्मा के साथ कुछ समय पहले शादी हुई थी। प्रियंका ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर अंकित ने मंगलवार रात उससे और उसकी बड़ी बहन रीता के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि प्रियंका का आरोप है

कि अंकित शर्मा ने रीता शर्मा के ऊपर चाकू से हमला किया और अपनी पत्नी प्रियंका का गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। सिंह ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी ने बताया कि पीड़िता प्रियंका शर्मा की शिकायत पर उसके पति अंकित शर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।