17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news जम्मू-कश्मीर: निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरु

जम्मू-कश्मीर: निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरु

9

जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव का चार चरण में 8, 10, 13 और 16 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद आज वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। आज शाम तक चुनावों के नतीजे सामने आएंगे।

जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनाव में इन चारों चरणों में कुल 56.7% वोटिंग दर्ज की गई। बता दें कि घाटी की दो बड़ी पार्टियों- नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनावों का बहिष्कार किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार केवल मैदान में हैं।

वहीं, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), हाकिम यासीन के नेतृत्व वाले पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) और गुलाम हसन मीर की अध्यक्षता वाली डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट (डीपीएन) ने भी खुद को चुनावों से दूर रखा है।

चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को मतदान किया गया। जम्मू के सांबा और कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा और बांदीपोरा जिलों में मतदान हुए।