17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कोरोना वायरस से 8 लोगों की मौत, 429 हुई संक्रमित लोगों की...

कोरोना वायरस से 8 लोगों की मौत, 429 हुई संक्रमित लोगों की संख्या

4

कोरोना से संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या बढ़कर 429 तक हो गई है। ऐसे में बार-बार लोगों को एतिहात बरतने के लिए कहा गया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली के 7 जिलों में लॉकडाउन लग गया है,  साथ ही मेट्रो सेवा भी बंद कर दी गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 16 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। हालांकि बाराबंकी को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

हर गली-मौहल्ले में पुलीस की पीसीआप वैन घुम रही है।ताकि लोगों को वो सारी सुविधा दी जाए जो रोजमर्रा की जरूरत है। साथ  ही लोगों से ये अपील की जा रही है कि जब ज्यादा जरुरत हो तो तभी बाहर निकलें। क्योंकि जितना खुद को आइसोलेट करेंगे उतना ही वायरस से लड़ने में आपको मदद मिलेगी। बता दें कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 8 तक पहुंच गई है।