कोरोना वायरस: न्यूयॉर्क में सभी स्कूल बंद, रेस्तरां और बार से केवल सामान घर ले जाने की सुविधा

0

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर न्यूयॉर्क में सोमवार से सभी स्कूल बंद रहेंगे जिससे करीब 11 लाख बच्चों को घर बैठना पड़ेगा। शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने घोषणा की कि कम से कम 20 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे और संभवत: स्कूलों का यह वार्षिक सत्र पूरा होने तक भी वे बंद रह सकते हैं। इससे शहर के करीब 1,900 निजी स्कूल भी प्रभावित होंगे। कई निजी स्कूल पहले से भी बंद हैं। गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने पहले ही स्कूलों के बंद होने की घोषणा कर दी थी लेकिन तब ये स्कूल मंगलवार से बंद होने वाले थे।

इस बीच, एक खबर के अनुसार मेयर बिल डी ब्लासियो ने शहर में रेस्तरां और बार बंद रहने की घोषणा भी की है जहां केवल सामान घर ले जाने की सुविधा जारी रहेगी। लोग बार या रेस्तरां में बैठ नहीं सकेंगे। ब्लासियो ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं रेस्तरां, बार और कैफे से केवल सामान घर ले जाने की सुविधा होने के संबंध में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ नाइट क्लब, सिनेमा घर, छोटे सिनेमाघर और समारोह स्थल सभी बंद करने होंगे। ’’ न्यूयॉर्क में पहले ही 500 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंधित लगा है।