Corona Update: भारत ने पिछले 24 घंटों में तकरीबन 90 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाकर एक नया रिकार्ड स्थापित किया है। अब तक देश में करीब 12 करोड़ से अधिक लोगों को टीकाकरण की सुविधा मुहैया करवाई जा चुकी है यानी देश के 8 प्रतिशत लोग वैक्सीनेशीट हैं। साथ ही आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में भी भारी गिरावट आई है और मौजूदा रिकवरी रेट भी 97.51 प्रतिशत है। फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले 3,69,846 है।
केरल में कोरोना संक्रमित मामलों में ‘बढ़ोतरी’
इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में केरल से 1,065 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या चार हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं तमिलनाडु में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 1,851 और कर्नाटक में 1,065 नए केस दर्ज हुए हैं।
यूपी में सुधरते हालात
वहीं जहां केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं योगी की यूपी में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। यूपी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या केवल 420 है। वहीं अब तक तकरीबन 6 करोड़ लोग वैक्सीनेशन प्राप्त कर चुके हैं।