Home news कोरोना बना ‘इंग्लिश मीडियम’ के लिए ग्रहण, कमाई में हो सकता है...

कोरोना बना ‘इंग्लिश मीडियम’ के लिए ग्रहण, कमाई में हो सकता है नुकसान

कोरोना के कहर के बीच एकटर इरफान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘इंग्लिश मीडियम’ रिलीज हो गई है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से फैलने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक सभी सिनेमाघरों को बंद रखने का फरमान सुनाया है।

ऐसे में फिल्म को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना फिल्म के लिए एक ग्रहण के रूप में साबित हुई है। हांलाकि जिन लोगों ने फिल्म देखी है, उन्होंने फिल्म को जबरदस्त बताया है।

फिल्म की कहानी पिता और बेटी के भावुक रिश्ते की है। जिसमें बेटी (राधिका मदान) लंदन के कॉलेज में अपना एडमिशन करवाना चाहती है। वहीं एक पिता (इरफान खान) अपनी बेटी को आखों से ओजर नहीं करना चाहता। फिल्म की कहानी इरफान खान और राधिका मदान के ईर्द-गिर्द घूमती है।

Exit mobile version