
लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। सरकार ने नई अधिसूचना जारी कर घोषणा की है कि जो संविदा कर्मचारी लगातार दस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं, उन्हें अब स्थायी नियुक्ति का लाभ दिया जाएगा। फैसले के बाद प्रदेशभर में हजारों संविदा कर्मियों में उत्साह और राहत का माहौल है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, वे कर्मचारी जो बिना किसी प्रमुख व्यवधान के दस वर्ष की निरंतर सेवा दे रहे हैं, नियमित नियुक्ति के पात्र माने जाएंगे। संबंधित विभागों को ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करने, दस्तावेज सत्यापन और आगे की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। नियमितीकरण मौजूदा पद व सेवा नियमों के मुताबिक होगा।
सरकार ने माना कि संविदा पर कार्यरत कर्मचारी वर्षों से विभागों का महत्वपूर्ण आधार बने हुए हैं। अनुभव और निरंतर सेवा के चलते उन्होंने प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। नियमित होने के बाद इन कर्मचारियों को स्थायी वेतन, पदोन्नति के अवसर और अन्य सेवा लाभ मिलेंगे, जिससे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिरता मजबूत होगी।
कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताते हुए कहा कि इससे हजारों परिवारों को सुरक्षित भविष्य का भरोसा मिलेगा। सरकार का कहना है कि नियमितीकरण की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाई जाएगी, ताकि पात्र कर्मियों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।












