
नैनीताल में बुधवार रात एक नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया। घटना सामने आने के बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया, जिसके चलते उग्र भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया।
आरोप 60 वर्षीय उस्मान नामक व्यक्ति पर है, जो पेशे से ठेकेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ले जाने की सूचना मिलते ही रात आठ बजे के करीब इलाके में प्रदर्शन शुरू हो गए।
प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय थाने के बाहर प्रदर्शन किया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम समुदाय के कुछ दुकानों और मकानों पर हमला कर दिया। कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई और एक निकटवर्ती मस्जिद पर पत्थरबाजी भी हुई।
भीड़ ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए सड़कों पर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ मकानों की खिड़कियों के शीशे भी टूटे पाए गए। उपद्रव के दौरान शहर में भय और तनाव का माहौल बन गया।
प्रशासन अलर्ट, पुलिस सतर्क
शहर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए देर रात तक गश्त जारी रखी और गुरुवार तड़के तक पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन एहतियातन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
जगदीश चंद्र ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, हम कानून के तहत कार्रवाई कर रहे हैं, किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।