यूपी के एक करोड़ युवाओं को मिलेगा टैबलेट- सीएम योगी आदित्यनाथ

0

डिजीटल दौर के साथ युवाओं का कदम से कदम मिलाना आवश्यक- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के 1 करोड़ युवाओं में जल्द ही उपहार स्वरुप लैपटॉप और टैबलेट वितरित करेंगे। सीएम योगी का मानना है कि आज के डिजीटल दौर में युवाओं को दिए गई ये टेबलेट और लेपटॉप उन्हें आज के दौर के साथ कदम से कदम मिलाने में मदद करेगी।

सितम्बर में शुरु होगा मिशन ‘टैबलेट वितरण’

सितंबर के आखिर या अक्तूबर की शुरुआत तक सीएम योगी अपने इस मिशन का शुंभारभ कर देंगे।

 सरकारी कर्मजारियों की बढ़ेगी सैलेरी

सीएम योगी ने पिछले गुरुवार को एक और ऐलान किया है जिसके तहत सरकार जल्द ही 15 लाख सरकारी कर्मचारियों के वतन में वृद्धि करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते का बजट बढ़ा दिया है, जिसका असर सीधे-सीधे यूपी के कई लाख कर्मचारियों के वेतन पर पड़ेगा। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ इसका लाभ रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा। महंगाई भत्ते के साथ-साथ योगी सरकार ने 28% डीए में भी इजाफा किया है, जिसका फायदा करीब 12 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलेगा।