17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news चमोली के नंदानगर में बादल फटा, कई मकान क्षतिग्रस्त – 8 लोग...

चमोली के नंदानगर में बादल फटा, कई मकान क्षतिग्रस्त – 8 लोग लापता

6

उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देहरादून आपदा के बाद अब चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में देर रात बादल फटने की घटना सामने आई है। भारी बारिश और मलबा गिरने से धुर्मा गांव में करीब 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

8 लोग लापता, राहत-बचाव अभियान जारी

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार कुन्तरि लगाफाली गांव के 8 लोग और धुर्मा गांव के 2 लोग लापता हैं। अचानक आई आपदा के बाद मोक्ष नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मेडिकल टीम और एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गई हैं।

तस्वीरें और वीडियो बने डर का सबब

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि घरों के सामने से तेज रफ्तार में पानी बह रहा है और मलबा जमा हो रहा है। पहाड़ों से भारी मात्रा में मलबा गिरने से कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

देहरादून और हरिद्वार में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह देहरादून और हरिद्वार में अगले तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पौड़ी और टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी है।

राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा है कि प्रभावित इलाकों में लगातार राहत-बचाव कार्य चल रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।