अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा, चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ

3

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर उत्तराखंड में आधिकारिक रूप से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना कर इस दिव्य यात्रा की शुरुआत का आशीर्वाद लिया और सभी तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा, “मैं सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और संतोषजनक तीर्थयात्रा की शुभकामनाएं देता हूं। हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ यह सुनिश्चित कर रही है कि यह आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण यात्रा सभी के लिए, यहां तक कि अस्वस्थ और वृद्ध जनों के लिए भी सुलभ और सुविधाजनक हो।”

चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही बुधवार सुबह मां यमुना की पालकी खरसाली गांव स्थित शीतकालीन निवास से भव्य शोभायात्रा के साथ यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां के स्वागत के लिए धाम में एकत्र हो रहे हैं। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों, भजन-कीर्तन और जयकारों की गूंज ने माहौल को भक्ति से सराबोर कर दिया।

चारधाम यात्रा के पहले चरण में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। शेष दो धाम केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट क्रमशः 2 मई और 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष इस पवित्र यात्रा में शामिल होते हैं, जिसे उत्तराखंड की संस्कृति और आस्था का मेरुदंड माना जाता है।

सरकार और प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात प्रबंधन को लेकर व्यापक इंतज़ाम किए हैं। हर पड़ाव पर चिकित्सा शिविर, हेल्प डेस्क और आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय किया गया है।