17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगा बीजद

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगा बीजद

1

 बुधवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इतर संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) विपक्षी दलों के महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखने की हमारी नीति को जारी रखेंगे।’’पटनायक ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जहां तक महागठबंधन की बात है, तो बीजू जनता दल इसका हिस्सा नहीं है।’

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक किसान सम्मेलन में कहा था कि पार्टी बाद में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल होने पर फैसला करेगी। उन्होंने कृषि एवं पंचायती राज मंत्री प्रदीप महारथी के इस्तीफे के बाद मंत्रालय में किसी तरह के फेरबदल से इनकार किया।