17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news मुख्यमंत्री धामी ने मुनस्यारी में पुराने दोस्तों के साथ पी गुड़ की...

मुख्यमंत्री धामी ने मुनस्यारी में पुराने दोस्तों के साथ पी गुड़ की चाय, मौके पर ही किया इंडोर बैडमिंटन हॉल का ऐलान

5

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार की सुबह मुनस्यारी के लोगों को nostalgia और नई सौगात का अनोखा संगम दिया। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सीएम धामी सुबह-सुबह रोडवेज बस स्टेशन स्थित मशहूर हीरा टी स्टॉल पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने पुराने दोस्तों और सहपाठियों के साथ बैठकर गुड़ की चाय का आनंद लिया।

चाय की चुस्कियों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा, “इस चाय के स्वाद में मेरे बचपन की यादें बसी हैं।” माहौल आत्मीयता और पुराने किस्सों से भर गया। स्थानीय लोग भी अपने लोकप्रिय नेता को इतने सादे और सहज रूप में देखकर उत्साहित नजर आए।

इसी दौरान टी स्टॉल पर मौजूद स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्ण कुमार आर्या ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल सुविधाएँ बढ़ाने की मांग की। उन्होंने विशेष रूप से मुनस्यारी में एक इंडोर बैडमिंटन हॉल की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि क्षेत्र की प्रतिभाएँ बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।

आर्या की बात सुनते ही मुख्यमंत्री धामी ने बिना देर किए वहीं टी स्टॉल पर मुनस्यारी में इंडोर बैडमिंटन हॉल बनाने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री की इस तत्परता और खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशीलता से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उपस्थित लोगों ने तालियाँ बजाकर और उत्साह व्यक्त करते हुए सीएम का आभार जताया।

मुख्यमंत्री धामी का यह दौरा न केवल पुरानी यादों को ताजा करने वाला रहा, बल्कि मुनस्यारी में खेल अधोसंरचना के विस्तार की दिशा में भी एक अहम कदम साबित हुआ। स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह घोषणा क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए नई ऊर्जा और संभावनाओं का द्वार खोलेगी।