करियर, प्यार, धोखा और आत्महत्या, जिया पर बनेगी फिल्म  

0

फिल्मी दुनिया फिल्मों का साथ-साथ अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए भी जानी जाती है।मायानगरी का चकाचौंध कॉन्ट्रोवर्सी पर ही चलती है। खबरों की मानें तो जल्द ही फिल्मी दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी या यूं कहें सुसाइड मिस्ट्री पर एक डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है। ये डॉक्यूमेंट्री अभिनेत्री जिया खान की मौत से जुड़े रहस्यों पर आधारित होगी।

इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण एक ब्रिटिश टेलीविजन कंपनी करने वाली है। सूत्रों की मानें तो इस डॉक्यूमेंट्री के तीन हिस्से होंगे। जिया खान एक जानी मानी अभिनेत्री थीं। साल 2013 में जिया ने पंखे से रस्सी बांध खुदखुशी की थी लेकिन आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी इस केस की गुत्थी आजतक नहीं सुलझ पाई है।

जिया की आत्महत्या से फिर उनके एक्स बॉयफ्रेंड और अभिनेता सूरज पंचोली का नाम भी जुड़ गया, कुछ वक्त सूरज जेल भी रह कर आए लेकिन आज भी यह केस मुंबई की कोर्ट में चल रहा है। जिया की मां रबिया खान आज भी इस आत्महत्या को हत्या करार करती हैं, इसीलिए वह अभी भी इस केस को लड़ रही हैं।