17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बंगाल के नदिया में 24 वर्षीय महिला और बेटी का जला हुआ...

बंगाल के नदिया में 24 वर्षीय महिला और बेटी का जला हुआ शव मिला

3

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बुधवार को 24 वर्षीय महिला और उसकी बेटी का जला हुआ शव उनके आवास से बरामद हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के ताहिरपुर थाना क्षेत्र के कामागाछी स्थित घर की खिड़कियों से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने रूमा दास और उसकी दो साल की बेटी की जली हुई लाश को बाहर निकाला। रूमा की मां अन्ना ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी अपने खराब शादीशुदा जीवन से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई।

अन्ना ने कहा कि उसने करीब पांच साल पहले बीरनगर के दिहाड़ी मजदूर लक्ष्मण दास से शादी की थी। रूमा और लक्ष्मण के बीच लगभग रोजाना झगड़े होते थे। कुछ दिनों पहले रूमा ने अपना घर छोड़ दिया और अपनी मां के घर ताहिरपुर आ गई। पुलिस ने कहा कि उन्होंने दोनों शवों को शव परीक्षण के लिए भेज दिया है। अन्ना ने बताया कि उनकी बेटी ने खुद पर और बच्ची पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।