बिल गेट्स ने पीएम मोदी को दी बधाई, भारत में 200 करोड़ टीके लगने की उपलब्धि को सराहा

1

भारत में रविवार को कोरोना टीकाकरण के 200 करोड़ डोज के लक्ष्य को पूरा किया। जानकारी सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुशी जाहिर की थी।

पीए मोदी ने ट्वीट कर कहा भारत ने फिर इतिहास रचा। वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई। उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान को अद्वितीय बनाने में योगदान दिया। इसने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है। उन्होंने कहा, वैक्सीन के पूरे रोलआउट के दौरान, भारत के लोगों ने विज्ञान में उल्लेखनीय विश्वास दिखाया है। हमारे डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वैज्ञानिकों, इनोवेटर्स और उद्यमियों ने एक सुरक्षित ग्रह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं उनकी भावना और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं।

बिल गेट्स ने टीके की 200 करोड़ खुराक के आंकड़े को पार करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में 200 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण की उपलब्धि पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी। बता दें कि भारत अपने देश की आबादी को दो अरब से ज्यादा डोज देने वाला दूसरा देश बन गया है। अब तक भारत से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज सिर्फ चीन में ही लगाए गए हैं।

बधाई हो नरेंद्र मोदी #200 करोड़ टीकाकरण के प्रशासन का एक और मील का पत्थर। हम COVID19 के प्रभाव को कम करने के लिए भारतीय वैक्सीन निर्माताओं और भारत सरकार के साथ हमारी निरंतर साझेदारी के लिए आभारी हैं।

प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स के बधाई संदेश वाले ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा

“भारत का टीकाकरण अभियान गति और पैमाने की दृष्टि से बहुत बड़ा है। यह अभियान वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और नर्सों सहित कई लोगों के सामूहिक प्रयासों से संचालित हुआ है। साथ ही, भारत के लोगों ने विज्ञान में उल्लेखनीय भरोसा जताया है और समय पर अपनी खुराकें ली हैं।”