बिहार को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है! पीएम मोदी इस तारिक को इस सेवा की शुरुआत करेंगे!

1

बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। पटना में अब मेट्रो दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को इस सेवा की शुरुआत करेंगे। मलाही पकड़ी (कंकड़बाग में हनुमान नगर के पास) से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच पहली मेट्रो लाइन शुरू होगी। ये बिहार की पहली मेट्रो सेवा होगी। इस प्रोजेक्ट से पटना में यातायात आसान की उम्मीद जताई जा रही है। लोगों को भीड़ से मुक्ति मिलेगी। मेट्रो में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी।

बिहार को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है! पटना मेट्रो 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के साथ दौड़ने लगेगी। मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक 6.49 किमी लंबी पहली लाइन स्मार्ट और सुलभ सफर का नया विकल्प बनेगी। ₹10 से ₹60 तक का किराया हर वर्ग के लिए किफायती रखा गया है। करीब ₹19,500 करोड़ की लागत वाला यह मेगा प्रोजेक्ट न सिर्फ ट्रैफिक जाम से राहत देगा, बल्कि पटना को आधुनिक शहरों की सूची में मजबूती से खड़ा करेगा।