17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment BIG BOSS में आ रहा है बड़ा ट्विस्ट

BIG BOSS में आ रहा है बड़ा ट्विस्ट

14

बिग बॉस 12 में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। आने वाले एपिसोड्स में जोड़ियों को तोड़ा जाएगा। साथ ही अब जोड़िया भी सिंगल में मतलब जोड़ियो का ब्रेकअप होगा और सबको आगे का रास्ता अकेले ही तय करना होगा।

बिग बॉस सीजन 12 में कॉमनर और जोड़ियों की घर में एंट्री हुई थी। अभी तक सिंगल और जोड़ियों के बीच मुकाबला चल रहा था। लेकिन आगामी एपिसोड में जोड़ियों का ब्रेकअप होगा और यह सबसे बड़ा ट्विस्ट माना जा रहा है। मतलब अब हर कंटेस्टेंट को एक दूसरे से कॉम्पीट करना होगा।

यह हो सकता है कंटेस्टेंट के लिए मुश्किल हो क्योंकि अभी तक जो कंटेस्टेंट्स जोड़ियों में थे वे मिलकर फैसला ले रहे थे और फूंक फूंक कर कदम रख रहे थे। लेकिन अब सबको अकेले ही चलना होगा।

देखने वाली बात यह होगी कि जो कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में जोड़ियों में आए थे उन्हें एक दूसरे के व्यवहार और राज पता होंगे। अब एेसे आगे क्या होता है यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।