यूपी स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला: एक ही नाम-पते वाला युवक 6 जिलों में 9 साल तक नौकरी करता रहा, निकाली 3 करोड़ की सैलरी!

4

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे सिस्टम की लापरवाही उजागर कर दी है। यह घटना किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती।

जानकारी के मुताबिक, अर्पित सिंह, पिता का नाम अनिल कुमार सिंह, पता प्रताप नगर शाहगंज, आगरा और जन्मतिथि भी एक ही—इन विवरणों के साथ एक ही व्यक्ति ने अलग-अलग जिलों में नौकरियां हासिल कर लीं।

फर्जीवाड़ा इस तरह से हुआ कि हर जगह आधार कार्ड अलग-अलग थे। इसी चालाकी के दम पर आरोपी युवक ने 6 जिलों में करीब 9 साल तक नौकरी की और अब तक 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी निकाल चुका है।

हैरानी की बात यह है कि इतने लंबे समय तक विभाग और अधिकारियों को इस बात की भनक तक नहीं लगी।

फिलहाल मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और जांच की मांग उठने लगी है।