
भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र स्थित बंध बारैठा में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी मासूम बेटी को पानी से लबालब भरे बांध के किनारे लोहे के एंगल पर बैठा दिया.
ये मामला 4 जुलाई का है, जब उमाशंकर अपनी पत्नी और बच्ची के साथ घूमने गया था. वीडियो वायरल होने के बाद उमाशंकर ने इंस्टाग्राम से वीडियो हटा दिया, लेकिन लोगों की नाराज़गी और वायरल क्लिप को देखते हुए पुलिस जल्द कार्रवाई कर सकती है.