बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बॉन्ड के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

0

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मंगलवार को कहा कि वह निजी नियोजन के जरिए बॉन्ड जारी कर 600 करोड़ रुपये तक जुटाएगा। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वह बेसल-तीन के अनुरूप बिना गारंटी बाले विमोचन योग्य गैर-परिवर्तनीय टियर-दो बॉन्ड जारी करने की पेशकश कर रहा है। ये बॉन्ड निजी नियोजन के आधार पर जारी किए जाएंगे। मूल रूप से यह निर्गम 200 करोड़ रुपये का होगा। लेकिन ज्यादा मांग होने पर 400 करोड़ रुपय के अतिरिक्त बांड जारी करने का विकल्प रखा जाएगा।