17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news 17 मिनट में तोड़ी थी बाबरी- संजय राउत

17 मिनट में तोड़ी थी बाबरी- संजय राउत

5

अपने विवादित बयानो को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत ने एकबार फिर से अयोध्या में राम मंदिर को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा, हमें मस्जिद तोड़ने में सिर्फ 17 मिनट का समय लगा था तो अब खुद ही सोच लिजिए कि कानून बनाने में कितना समय लगेगा।17 मिनट में तोड़ी थी बाबरी- संजय राउतसंजय ने कहा कि, 17 मिनट में जिस बाबरी मस्जिद को हमने तोड़ा था उस स्थान पर मंदिर बनाने में कितना समय लगेगा। राष्ट्रपति भवन से लेकर उत्तर प्रदेश तक भाजपा की सरकार है और राज्य सभा में बहुत से सांसद हैं जो राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं। तो ऐसे में जो इसके खिलाफ खड़ा होगा उसका देश में घुमना भी मुश्किल होगा।17 मिनट में तोड़ी थी बाबरी- संजय राउतवहीं भाजपा के एक विधायक ने भी राम मंदिर पर भड़काउ बयान देकर इस मामले में आग में घी डालने का काम किया है।लिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह भी लगातार विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने कहा कि, अगर राम मंदिर बनाने के लिए हमें संविधान भी हाथ में लेना पड़ेगा तो हम इससे पीछे नहीं हटेंगे।