17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood आयुष्मान खुराना का दिखेगा मूछों वाला नया अवतार

आयुष्मान खुराना का दिखेगा मूछों वाला नया अवतार

8

 इन दिनों हिन्दी सिनेमा में पुलिस के रोल पर कई फिल्में बन चुकी है। और कई बड़े फिल्मी चेहरे काफी उत्साह के साथ इन फिल्मों में अपना किरदार निभाते हैं, दरअसल इसके पीछे की वजह इन फिल्मों का सबसे अधिक चलना और कई सिनेमा जगत में बड़े सितारों का उंचाई पर पहुंचना भी है। सिम्बा और दबंग जेसी फिल्में इसका जीता जागता उदाहरण है। अब बात करते हैं हिन्दी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक आयुष्मान खुराना की वह आजकल वे भी अपने नए पुलिस के अवतार मे दिखाई दे रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर आजकल आयुष्मान खुराना का एक लुक काफी वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही एक फिल्म में आयुष्मान खुराना पुलिस की वर्दी  में दिखाई देंगे और  उनके इस लुक पर मूछें भी दिखाई दे रही हैं। फिल्म का टाइटल “आर्टिकल 15” रखा गया है। आर्टिकल 15 एक इंवेस्टीगेशन ड्रामा पर आधारित फिल्म है इसे करने में आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर काफी माहीर हैं। हाल ही में जब आयुष्मान खुराना से इस फिल्म के बारे मे पुछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हे हमेशा से ही देश की सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्यों ने आकर्षित किया है और बहुत कम ही फिल्में है जो इसको निष्पक्ष तरीके से पेश करती है। पिछले साल आयुष्मान की दो फिल्में ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’ रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब यह देखना होगा कि क्या अपने इस नए अवतार में आयुष्मान कितना कमाल दिखा पाऐंगे।