सीएम गहलोत का गृह नगर बना हथियारों की तस्करी का अड्डा

0

 

राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर जोधपुर हथियार तस्करी का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है.किसी जमाने में शांत माने जाने वाला सनसिटी जोधपुर अब अशांत हो गया है. कांग्रेस के राज में राजस्थान के मुखिया सीएम अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर शहर में अब गैंगवार, फायरिंग और जघन्य हत्याकांड एक आम सी बात हो गई है. राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के चार जिलों ने जोधपुर में आतंक मचा रखा है. मध्य प्रदेश के चार जिलों से जोधपुर में बड़े पैमाने पर हथियार की तस्करी हो रही है. इसके चलते जोधपुर हथियार तस्करी का बड़ा अड्डा बन गया है. इन्ही हथियारों के बलबूते पर अब बदमाश बेखौफ होते जा रहे है।

इसके कारण शहर में खुले आम अब फायरिंग और गैंगवार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. मध्य प्रदेश के बड़वानी, खरगोन, धार और धानपुर जिलों से जोधपुर शहर में बड़े स्तर पर हथियारों की तस्करी होने लगी है. पिछले डेढ़ बरस में जोधपुर पुलिस ने 98 पिस्टल और कारबाइन जब्त किए हैं. जोधपुर में ये हथियार एमपी के इन चार जिलों से सप्लाई हो रहे हैं.

जोधपुर (ईस्ट) के डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह यादव इस नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. डेढ़ साल में ईस्ट पुलिस के थानों में इनसे जुड़ी 55 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है . इनमें 98 पिस्टल और एक कारबाइन बरामद हुई है. पुलिस ने एमपी के एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जोधपुर पुलिस एमपी पुलिस से संपर्क में है. वहां के चार जिलों में सप्लाई की चेन तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

जोधपुर शहर में हथियार तस्करी के चलते अपराध बढ़ने लगे हैं. खासकर गैंगवार जैसी कई घटनायें सामने आ चुकी हैं. अभी कुछ दिनों में ऐसी दो वारदातें सामने आई हैं. इससे साफ जाहिर है कि एमपी से हथियार मिलने से यहां के बदमाश अब खुलेआम गंभीर अपराध करने से नहीं डर  रहे हैं. पिछले सप्ताह हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया और राकेश मांजू के बीच गैंगवार के चलते 9 राउंड फायरिंग हुई. वहीं उसके बाद 007 गैंग के जुड़े हिस्ट्रीशीटर अशोक विश्नोई ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी. पुलिस ने अशोक विश्नोई को गिरफ्तार कर उससे पिस्टल जब्त कर ली है.

गैंगवार आपसी रंजिश की वजह से सामने आई है. बहरहाल जोधपुर पुलिस के रिकॉर्ड को देखें तो यहां 200 बदमाशों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खुली हुई है. इनमें से कई हिस्ट्रीशीटर पिस्टल व अन्य हथियारों के साथ चलने लगे हैं.