पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए एक और बुरी ख़बर सामने आई है। दरअसल उनकी बीवी कुलसुम नवाज का लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक में इंतकाल हो गया।
आपको बता दें कि 68 वर्षीय कुलसुम नवाज लम्बे समय से गले के कैंसर से जूझ रही थीं। लंदन में उनका इलाज चल रहा था।
Former three-time Pakistan prime minister Nawaz Sharif’s wife, Kulsoom Nawaz, breathed her last at a London hospital
Read @ANI Story | https://t.co/Fcj3he81Ti pic.twitter.com/AtwGzNw5sA
— ANI Digital (@ani_digital) September 11, 2018
पाकिस्तान समाचार चैनल जियो टीवी के अनुसार कुलसुम नवाज का इलाज लंदन ने हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक में जुलाई 2014 से चल रहा था। सोमवार से ही डॉक्टरों ने उनको लाइफ सपोर्ट पर रखा था।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और उनके बेटे हुसैन नवाज ने कुलसुम नवाज के इंतकाल की पुष्टि की। इसके अलावा लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक ने भी कुलसुम की मौत की पुष्टि की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुलसुम के शव को पाकिस्तान लाया जाएगा और वहीं सुपु्द-ए-खाक किया जाएगा। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने कुलसुम नवाज के इंतकाल पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पाकिस्तानी पीएम खान ने लंदन स्थिति पाकिस्तानी हाई कमीशन को कुलसुम नवाज के परिजनों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।