केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंतिम स्थान तक पहुंचने की सोच के अनुरूप हम द्वीपों में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए हर मौसम में सुरक्षित सड़कों का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नितिन गडकरी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में (एनएच)-4 के ब्योदनाबाद से फेरारगंज खंड का काम 2019 में पूरा हो गया था। उन्होंने कहा कि 170 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 26 किलोमीटर के इस खंड की परिकल्पना महत्वाकांक्षी अंडमान और निकोबार द्वीप कनेक्टिविटी कार्यक्रम के तहत की गई थी।
The Beodnabad to Ferrargunj section of NH-4 in Andaman and Nicobar Islands was completed in 2019. This 26 km stretch constructed at a cost of ₹ 170 Cr was envisaged under the ambitious Andaman & Nicobar Island Dweep Connectivity Programme. #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/uaDbjloAVQ
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 13, 2022
मंत्री ने कहा कि इसने पोर्ट ब्लेयर से अंडमान जिले के अन्य शहरों तक पहुंच में सुधार और निर्बाध यातायात सुनिश्चित किया है। उन्होंने आगे कहा कि एनएच-4 यानी ‘अंडमान ट्रंक रोड’ द्वीपों की लाइफलाइन (जीवन रेखा) है व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
It has improved access and ensured seamless traffic movement from Port Blair to other towns of Andaman districts. NH-4, the ‘Andaman Trunk Road’ is lifeline of the islands and is playing an important role in the socio-economic development of A&N Islands. #PragatiKaHighway pic.twitter.com/HOhwK90yqj
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 13, 2022