बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 46 साल पुरे हो गए हैं। आज बॉलीवुड के इस खूबसूरत कपल की 46वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। इस मौके पर खास आज नजर डालते हैं इनकी लव स्टोरी पर। इन दोनो लव बर्ड्स के प्यार की शुरूआत फिल्म अभिमान से हुई। देखा जाए तो सबसे पहले जया को पहले प्यार की सहानुभूति हुई।
दरअसल फिल्म गुड्डी से अभिताभ को निकाल दिया गया था। जिसकी वजह से जया को काफी बुरा लगा था। जया को इस बात की पुरी उम्मीद थी, कि अमिताभ एक बड़े स्टार बनेंगें। फिल्म अभिमान के दौरान करीब आने के बाद अमिताभ जया के साथ कही बाहर जाना चाहते थे, लेकिन अमित जी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने इस बात से साफ इनकार कर दिया, और ये शर्त रखी की अमिताभ जया से शादी कर लें। साल 1973, 3 जून को अमित और जया शादी के बंधन में गए।
आज इस कपल को बॉलीवुड आइकोनिक कपल के रूप में मानता है। साथ ही इनकी जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन भी लोगो को काफी पसंद है।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-