17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कांग्रेस को अली मुबारक, हमारे लिए बजरंग बली पर्याप्त – योगी

कांग्रेस को अली मुबारक, हमारे लिए बजरंग बली पर्याप्त – योगी

6

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ पर हमला बोला। योगी ने कमलनाथ के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें कमलनाथ कथित तौर पर कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिमों का वोट चाहिए। कांग्रेस को अली मुबारक, हमारे लिए बजरंग बली पर्याप्त - योगीयोगी ने कहा, ‘मैं कमलनाथ जी का एक बयान पढ़ रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें एससी-एसटी का वोट नहीं चाहिए, कांग्रेस को केवल मुस्लिमों का वोट चाहिए। कमलनाथ जी, आपको ये अली मुबारक, हमारे लिए बजरंग बली पर्याप्त हैं।’

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता कमलनाथ का एक कथित विडियो वायरल हुआ था। जिसमें कमलनाथ कहते दिख रहे थे, ‘मुझे एससी-एसटी का वोट नहीं चाहिए। एससी-एसटी का वोट तो बीजेपी को भी मिलता है। हमें तो 90 प्रतिशत वोट मुसलमानों के चाहिए। अगर इससे कम वोट मिले तो हमें नुकसान होगा।’ वायरल विडियो में कमलनाथ यह कहते हुए भी दिख रहे थे कि मुस्लिम कांग्रेस के ‘वोट बैंक’ हैं।