सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनो अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्थ हैं हाल ही में वो अपने परिवार के साथ लदंन जाने वाले थे पर मुबंई में भारी बारिश के काराण वो नहीं जा पाए। इस समय अक्षय के पास बहुत सारी फिल्में हैं आज कल अक्षय अपनी फिल्म ‘मिशन मंगल’ की पुरी कास्ट के साथ काफी नजर आ रहें हैं अभी तक फिल्म का कोई पोस्टर सामने नहीं आया था पर अब फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया हैं ।
कई सारी फोटो सामने आई हैं फोटो में अछय और फिल्म की पुरी कास्ट भी हैं।
फिल्म के पोस्टर में अक्षय काफी अलग और हटके नजर आ रहें हैं अछय ने चश्मा लगा रखा है पोस्टर काफी हटके लग रहा है।
इस पोस्टर में अक्षय के साथ विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा ,तापसी पन्नू ,शर्मन जोशी, कीर्ति कुल्हारी ,नित्या मेनन भी नजर आ रहें हैं। अक्षय ने फिल्म के पास्टर को अपने सोशल मीडीया पर पोस्ट किया हैं फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी।
रिपोर्ट प्रशांत मिश्रा
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-