
12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर हादसे की जांच में भारत ने संयुक्त राष्ट्र की विमानन एजेंसी ICAO के पर्यवेक्षक को शामिल करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, ICAO ने भारत में मौजूद एक जांचकर्ता को निरीक्षण भूमिका में शामिल करने की पेशकश की थी, लेकिन भारत सरकार ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जांच भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप की जा रही है।
इस बीच, ब्लैक बॉक्स डेटा के विश्लेषण में देरी पर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। फ्लाइट रिकॉर्डर 13 और 16 जून को बरामद हुए थे, जिनका डेटा अब डाउनलोड किया जा चुका है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह विश्लेषण भारत में हुआ या विदेश भेजा गया।
सरकार का कहना है कि जांच ICAO के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है और प्रारंभिक रिपोर्ट 30 दिनों के भीतर जारी की जाएगी। AAIB की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।