17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood ब्रेकअप के बाद कटरीना ने कहा, नहीं करुगी किसी को डेट…

ब्रेकअप के बाद कटरीना ने कहा, नहीं करुगी किसी को डेट…

2

: बॉलीवुड कैट यानी की कटरीना कैफ और कूल एकट्रर रणबीर कपूर के ब्रेकअप के बाद उनके बहुत सारे फैंस निराश हुए थे। पूरे 3 साल बाद अब ये कपल अपनी-अपनी ज़िंदगी में पूरी तरह आगे बढ़ चुके है।

इस समय रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं। बात करे तो कटरीना काफी लंबे समय से सिंगल हैं, हाल ही में जब कटरीना से उनके और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप के बारे में पूंछा गया तो “वह किसी को डेट क्यों नहीं कर रही हैं तो कटरीना ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि मैं दोबारा किसी को फिर से डेट कर भी पाऊंगी’ उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल मैं पूरी तरह से सिंगल हूं”

कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसे समय में सिंगल हैं, जिस समय पर सभी अभिनेत्रियों ने घर बसा लिए हैं। कटरीना ने इस बारे में हंसते हुए कहा, कि ‘हां मैं देख रही हूं कि सभी शादी कर रहे हैं। ‘प्लीज कोई मुझे पीछे मत छोड़ो’

कटरीना कैफ के काम की बात करें तो इस समय अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ में बिज़ी है। फिल्म में कटरीना के साथ-साथ सलमान खान भी नज़र आएगे, फैंस को काफी लंबे समय दोनो की जोड़ी को एक साथ देखने का बेहद इंतज़ार है।