मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने दिया महंगाई का झटका

5

मदर डेयरी के बाद अमूल ने दूध की कीमत में एक बार फ‍िर से 2 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा क‍िया गया है. दूध की नई कीमत गुरुवार यानि की 1 मई से लागू हो जाएंगी. बढ़ी कीमतों से अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस का दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम और गाय के दूध जैसे प्रमुख उत्पाद प्रभावित होंगे. यह बढ़ोतरी अलग-अलग अमूल मिल्क वैरिएंट पर लागू होगी. बढ़ती हुई कीमतों की वजह से लोगों के जेब पर असर पड़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक 500 मिलीलीटर में 1 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस लिहाज 1 लीटर पर 2 रूपए की बढ़ोतरी की जाएगी.

जैसे भैंस के दूध पहले 500 मिली लीटर 36 रुपए पर मिल रहे थे अब 37 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा एक लीटर 71 रुपए में मिल रहा था अब 73 रुपए पर मिलेगा. यानि की 1 लीटर पर दो रुपए बढ़ोतरी हुई है. अमूल गोल्ड की कीमत पहले 500 मिली लीटर की कीमत पहले 33 रुपए थी अब ये बढ़कर 34 रुपए हो गई है. जबकि 1 लीटर की कीमत 65 से बढ़कर 67 हो गई है.