17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime चोरी करने आए चोर को मिली निराशा, तो मालिक पर ही भड़क...

चोरी करने आए चोर को मिली निराशा, तो मालिक पर ही भड़क गया चोर, ‘रे कंजूस…

8

देशभर में बढ़ती चोरी, लूटपाट के मामले तो आपने कई सुने होंगे पर जो घटना मध्य प्रदेश के एक जिले से सामने आई है, उसे सुनकर आपको चोर पर भी तरस आ जाएगा। दरअसल मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले का है जहां बुधवार देर रात एक चोर ने शाजापुर में रहने वाले एक इंजीनियर प्रवेश सोनी के घर में हल्ला बोल दिया, पर उसे घर में कुछ भी नहीं मिला। घंटों की मेहनत के बाद अगर चोर के हाथ लगी तो सिर्फ निराशा।

कुछ नहीं मिला तो लिख डाला खत

बुधवार देर रात चोर घर की खिड़की तोड़कर चोर घर में दाखिल हुआ, पर पूरे घर में उसे कुछ नहीं मिला। घर में कुछ नहीं मिला तो गुस्साए चोर ने मेज पर रखी इंजीनियर प्रवेश सोनी की सरकारी डायरी में ही खत लिख छोड़ा, जिसमें उनसे प्रवेश सोनी को कंजूस कहते हुए लिखा कि ”रे बहुत कंजूस है तू, खिड़की तोड़ने की भी मेहनत वसूल नहीं हुई”।

नहीं दर्ज हुई एफआईआर

इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है, पर फिलहाल इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता यानी घर का मालिक अभी शहर में मौजूद नहीं है।