
एक्टर प्रभास ने वो काम किया है कि आप उन्हें सैल्यूट किए बिना नहीं रह सकेंगे। प्रभास ने साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही डार्लिंग प्रभास नहीं कहा जाता है। फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत कम एक्टर हैं जो ऐसे काम करते हैं। साउथ के एक बहुत दिग्गज एक्टर-कॉमेडियन हैं, जिनका नाम है फ़िश वेंकट।
पिछले काफ़ी वक्त से फिश वेंकट साहब किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। अब उनकी हालत गंभीर हो रही थी। और उन्हें फौरन किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी। फिश वेकंट जी की बेटी श्रावंती ने मीडिया से बातचीत करते हुए साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री से मदद की गुहार लगाई थी। अब प्रभास ने उन्हें पचास लाख रुपए की मदद देने की बात कही है।
प्रभास की टीम की तरफ़ से फिश वेंकट की बेटी श्रावंती से संपर्क किया गया है। और श्रावंती ने भी इस बात की पुष्टि की है। श्रावंती ने इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि उनके पिता यानि एक्टर-कॉमेडियन फ़िश वेंकट की हालत बिल्कुल भी सही नहीं है। वो बहुत गंभीर हैं। और आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
श्रावंती ने बताया था कि उन्हें गुर्दा प्रत्यारोपण यानि किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत है। और इसके लिए जो खर्च है वो कम से कम पचास लाख रुपए है। ये बात जब प्रभास तक पहुंची तो उनके असिस्टेंट ने श्रावंती से फोन पर बात की। और आर्थिक मदद देने की बात कही। प्रभास की तरफ़ से कहा गया है कि सारा काम करा लें। और जो लागत आए उसका खर्च हमें बता दें। हम उसे कवर कर देंगे।
हालांकि यहां एक समस्या भी आ रही है। फ़िश वेंकट जी के इलाज के लिए प्रभास ने भले ही पैसों का बंदोदबस्त कर दिया हो। मगर अब उन्हें कोई डोनर नहीं मिल रहा है। क्योंकि उनके परिवार में कोई भी ऐसा नहीं है जो उन्हें किडनी डोनेट करने में सक्षम हो। इसलिए अब डोनर की तलाश की जा रही है।
और श्रावंती ने इस बारे में कहा है कि चिरंजीवी, पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन व और दूसरे फ़िल्म स्टार्स उनके पिता के लिए डोनर तलाशने में उनकी मदद करेंगे, इसकी उन्हें पूरी उम्मीद है। क्योंकि इन सभी के साथ फिश वेंकट जी के संबंध बहुत अच्छे रहे हैं। इनके साथ उन्होंने काम किया है। श्रावंती का कहना है कि ये अलग बात है कि अब कोई उनके पिता की परवाह नहीं करता।













