17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime महिला ने पुरुष बनकर बहन के घर से लूटे गहने!

महिला ने पुरुष बनकर बहन के घर से लूटे गहने!

5

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 27 वर्षीय महिला ने पुरुष का वेश धारण कर अपनी बहन के ससुर के घर में घुसकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण लूट लिए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. घटना सोमवार दोपहर वसई इलाके के मानिकपुर में हुई और महिला को उसी रात गुजरात के नवसारी से गिरफ्तार कर लिया गया.

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि घर में घुसने के बाद आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति को शौचालय की जांच करने के बहाने शौचालय में ले गई. जहां उन्हें अंदर से बंद कर दिया और फिर 1.4 किलोग्राम सोने के आभूषण व 2.3 किलोग्राम चांदी के सामान लेकर फरार हो गई. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत 15084050 रुपये है.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर उसी दिन भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत चोरी, डकैती और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले की जांच के लिए पुलिस ने 75 से 80 सीसीटीवी फुटेज की जांच की.