भक्ति का अनमोल तोहफ़ा; साईं बाबा के भक्त ने चढ़ाया एक करोड़ से ज्यादा का हार!

5

शिरडी साईबाबा मंदिर में पुण्यतिथि उत्सव के पावन अवसर पर आंध्र प्रदेश के एक भक्त ने 1.2 करोड़ रुपये मूल्य का बेशकीमती पत्थरों से जड़ा सोने का हार अर्पित किया। इस हार का वजन 1 किलो 74 ग्राम है। मध्यान्ह आरती के बाद यह नक्काशीदार हार साईबाबा की मूर्ति को पहनाया गया। भक्त ने साईबाबा मंदिर ट्रस्ट से अपना नाम गुप्त रखने की विनती की।

साईबाबा मंदिर ट्रस्ट, शिरडी के सीईओ गोरक्ष गाडीलकर ने बताया कि भक्त ने यह सुंदर सोने का हार भेंट किया है। दोपहर की आरती के बाद हार बाबा को पहनाया गया और उत्सव के दौरान भी विशेष अवसरों पर यह हार साईबाबा को पहनाया जाएगा।