एक विवाह ऐसा भी: 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़को ने दिया इंटरव्यू!

4

राजस्थान में 11 युवतियों से शादी के लिए 1900 युवकों के आवेदन आए, उनके इंटरव्यू हुए। युवकों के घर-व्यवसाय को देखा गया। चयनित युवकों को लेकर युवतियों से राय ली गई और उनकी सहमति के बाद रिश्ता तय किया गया।

शुक्रवार को राज्य महिला सदन में उन युवतियों की शादी हुई। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। सरकार ने इन बेटियों की शादी के लिए योग्य युवकों का आवेदन मांगा था।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बताया गया कि युवतियां समाज से उपेक्षित थीं और सरकार ने उनके विवाह का जिम्मा लिया। 11 युवतियों के लिए छह युवक जयपुर जिले से चयनित हुए। इनके अलावा एक-एक झुंझुनूं, बारां और कोटा से है। दो युवक डीडवाना-कुचामन जिले से है।