उन्नाव में पुरवा के जंगल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी

0

उन्नाव के पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते वन विभाग के जंगल में भीषण आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग तेजी के साथ बढ़ रही है, वहीं वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना दमकल को दी। जिससे मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार नया खेड़ा गांव के पास स्थित वन विभाग के जंगल में शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों चलते आग लग गई। हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिससे मौके पहुंचे पंजा के अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल दमकल को दी। जिससे मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग को काबू में लाने की लगातार कोशिश करते रहे दमकल कर्मी

वही वन विभाग के अधिकारियों करना है कि हवा तेज होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को भी बहोत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन दमकल कर्मी जंगल के हर तरफ से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग कैसे लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन देख कर ऐसा बतातया जा रहा है की किसी ने बीड़ी या सिगरेट जलाता हुआ जंगल में फेक दिया है , जिससे हवा तेज होने के कारन आग लग गयी है। इस आग से जंगल में स्थित हरे पेड़ों को भी काफी नुकसान हुआ है। अगर हवा तेज नहीं होती तोह आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था