17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news 9वीं से 12वीं कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्रों के सिलेबस में...

9वीं से 12वीं कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्रों के सिलेबस में नहीं होगी कटौती

4

रायपुर। आपको बात दिया जाए कि 9वीं से 12वीं कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आते हुए नज़र आ रही हैं। इस साल यानि शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में छात्रों की सिलेबस में कटौती नहीं की जाएगी। इस बार छात्र पूरी सिलेबस की पढ़ाई करेंगे।

इससे पहले कोरोना काल की वजह से शिक्षा विभाग ने 9वी से 12वी तक के छात्रों के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है। लेकिन अब कोरोना खत्म होने के बाद अब कटौती नहीं करने का फैसला किया है। लिहाजा अब छात्र 100 प्रतिशत सिलेबस के साथ पढ़ाई करेंगे।

इस बार ऑफलाइन हुई थी परीक्षा

बता दें कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद सत्र 2021-2022 की परीक्षा ऑफलाइन हुई है। 10वीं और 12वीं बोर्ड में 06 लाख 83 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए है। हालांकि साल 2021-2022 में छात्रों के सिलेबस में कटौती की गई है। अब छात्रों को रिजल्ट आने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे।