87 फीसदी शहरी भारतीयों ने मोदी सरकार को दी उच्च रेटिंग, प्रयासों को सराहा

0

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से जुझ रहा है। संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन 87 फीसद शहरी भारतीयों ने कोरोना संक्रमण संकट से निपटने के सिलसिले में किए जा रहे प्रयासों के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को उच्च रेटिंग प्रदान की है।

बहुराष्ट्रीय बाजार शोध कंपनी इप्सॉस ने गत माह कराए गए सर्वे की रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं। ये सर्वे 23 से 26 अप्रैल 2020 तक कराया गया था। इस सर्वे में 13 देशों के 26 हजार से ज्यादा नागरिकों की प्रतिक्रियाएं ली गईं। 13 में से 9 देशों के लोगों ने माना कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार काफी अच्छा काम कर रही है।

इप्सॉस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमित अडारकर ने कहा- भारत सरकार ने काफी पहले संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया। सरकार ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए कई साहसिक कदम भी उठाए। उसने एहतियाती उपायों के साथ ग्रीन जोन को आंशिक तौर पर खोलने की अनुमति भी दी है। सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश लोगों ने कोरोना संक्रमण की महामारी से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों की प्रशंसा की।