हालिया आंकड़ों के अनुसार जहां भारतीय प्रजाति के अन्य पक्षियों की तादाद में 79 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय पक्षी मोर की तादाद आश्चर्यजनक रूप से बढ़ी है। यहां आयोजित सीओपी 13 संगोष्ठी में सोमवार को पेश की गई “स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड रिपोर्ट 2020” में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार देशभर में गौरैया की तादाद में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है। ग्रामीण क्षेत्रों में गौरैया की संख्या बढ़ी है जबकि महानगरों में इनकी संख्या में कमी आई है। रिपोर्ट में भारतीय प्रजाति के 867 पक्षियों की तादाद की समीक्षा की गई है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर की तादाद आश्चर्यजनक रूप से बढ़ी है।