17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood 66वां नेशनल अवॉर्ड : बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हुआ इनके नाम

66वां नेशनल अवॉर्ड : बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हुआ इनके नाम

5

हाल ही में 66वें नेशनल अवॉर्ड्स का कार्यक्रम हुआ। जिसमें कई फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया। बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड संयुक्त रूप से विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने अपने नाम किया। वही बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कीर्ति सुरेश ने जीता है। 26 साल की कीर्ति सुरेश ने फिल्म महानति में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए ये अवॉर्ड जीता है। साउथ फिल्मों के फैन्स कीर्ति के एक्टिंग टैलेंट से वाकिफ हैं। कीर्ति मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर सुरेश कुमार की बेटी हैं और वरिष्ठ एक्ट्रेस मेनका की बेटी हैं।

कीर्ति को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने इसके बाद पायलट और कुबेरन जैसी फिल्मों में भी काम किया और कुछ टेलीविजन शोज़ में भी वे नज़र आईं। जिसके बाद कीर्ति ने अपनी एक्टिंग से कई लोगो का दिल जीत लिया।