17.6 C
New York
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime 6 साल की बच्ची से बस में छेड़छाड़, चालक गिरफ्तार, स्कूल प्रबंधन...

6 साल की बच्ची से बस में छेड़छाड़, चालक गिरफ्तार, स्कूल प्रबंधन पर धमकी और टीसी काटने का आरोप

14

हरिद्वार ज़िले के बहादराबाद क्षेत्र से एक शर्मनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नामी स्कूल के बस चालक पर 6 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि स्कूल की प्रधानाचार्य सहित तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना की जानकारी तब सामने आई जब दो अप्रैल को बच्ची की मां उसे नहला रही थीं और बच्ची ने शरीर में दर्द की शिकायत की। जब मां ने कारण पूछा, तो बच्ची ने बताया कि स्कूल बस में चालक ‘मोंटी’ उसे गलत तरीके से छूता है और छेड़छाड़ करता है। यह सुनकर परिजन सन्न रह गए।

स्कूल पहुंचने पर मिली धमकी, काट दी गई टीसी

परिजनों ने तुरंत स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि चौहान से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया। लेकिन आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उन्हें धमकाया और बच्ची की टीसी (स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट) काट दी। इसके बाद भी न्याय की तलाश में पीड़ित पक्ष को 20 दिनों तक इंतजार करना पड़ा।

आरोपी गिरफ्तार, तीन पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर स्कूल बस चालक मोंटी को बहादराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ब्रह्मपुरी रावली महदूद का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, प्रधानाचार्य रश्मि चौहान, एक अन्य कर्मचारी मिंटू और एक अज्ञात के खिलाफ धमकाने और सबूत छिपाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रधानाचार्य और भाजपा की ज़िला उपाध्यक्ष रश्मि चौहान ने एसएसपी से मुलाकात की और खुद को निर्दोष बताया। वहीं शाम होते-होते उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया, जिससे सवाल और भी गहराते जा रहे हैं।