केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि नागालैंड राज्य में दीमापुर से कोहिमा रोड (पैकेज-I) तक 4-लेन वाली सड़क की 14.93 किलोमीटर लंबी परियोजना इस वर्ष पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को 387 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार किया जा रहा है।
The 14.93 Km project of 4-Lane from Dimapur to Kohima Road (Package-I) in the state of Nagaland will be completed this year. The investment in this project is of Rs. 387 Crores. #PragatiKaHighway#GatiShakti pic.twitter.com/cJzX81YOCw
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 6, 2022
गडकरी ने कहा कि यह परियोजना न केवल नागालैंड और मणिपुर के बीच बेहतर सड़क संपर्क प्रदान करेगी बल्कि इसके पूरे होने से यात्रा के समय में भी काफी हद तक बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम देश में सबसे अच्छी सड़क आधारभूत संरचना प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हैं।