पेरू में मिला 2300 साल पुराना मानव बलि का रहस्य!

4

पेरू में पुरातत्वविदों ने एक प्राचीन मंदिर के पास 2300 साल पुराने 14 से ज्यादा लोगों के कंकाल खोजे, जिनसे मानव बलि के संकेत मिले. ये खोज 2024 में शुरू हुई और 2025 में भी जारी है. कब्रों में कुछ खास और अजीब विशेषताएं हैं, जो इतिहास में असामान्य हैं.

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सैन मार्कोस के प्रोफेसर हेनरी टैंटालियन के नेतृत्व में खोज कर रही पुरातत्वविदों की टीम ने बताया कि ये कंकाल पुएमापे मंदिर परिसर के पास मिले. इस मंदिर की उम्र करीब 3000 साल है, लेकिन कंकाल 400 से 200 ईसा पूर्व के हैं. टैंटालियन ने बताया कि इन कंकालों को कब्र में अजीब तरीके से रखा गया था. इनके चेहरे जमीन की ओर थे, जो एंडियन प्राचीन इतिहास में असामान्य है.

कई कंकालों की खोपड़ी टूटी हुई थी. कुछ के गले में रस्सियां थीं और हाथ पीछे बंधे थे. इससे लगता है कि ये लोग बलि के शिकार थे. टैंटालियन ने कहा कि इनके साथ कोई भेंट या सामान नहीं था, जो भी असामान्य है. आमतौर पर प्राचीन दफन में सोने-चांदी या बर्तन जैसे सामान मिलते हैं, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था.