मिस्र के मुख्य कैंसर अस्पताल में 15 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

3

मिस्र के मुख्य कैंसर अस्पताल में तीन चिकित्सकों सहित कम से कम 15 स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उन्हें पृथक वास में रखा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस घटनाक्रम से अरब जगत के सर्वाधिक आबादी वाले देश मिस्र में कोरोना वायरस महामारी से स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा सकती हैं।

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ हातिम अबू अल कासिम ने कहा कि तीन चिकित्सक और 12 नर्सों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मिस्र में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 1,000 मामले सामने आये हैं और अब तक 66 लोगों की मौतें हुई हैं। अधिकारियों ने स्कूल, मस्जिद बंद कर दिये हैं और लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी है। दस करोड़ की आबादी वाले इस देश में करीब दो करोड़ लोग काहिरा में रहते हैं।