
थाईलैंड के मै सोट से म्यांमार के साइबर स्कैम केंद्रों में फंसे 125 भारतीय नागरिकों को भारतीय वायुसेना (IAF) की विशेष उड़ान के जरिए भारत वापस लाया गया है। ये सभी लोग म्यावाडी क्षेत्र में स्थित उन अवैध स्कैम केंद्रों में फंसे थे, जहाँ उन्हें फर्जी नौकरी के बहाने ले जाया गया था और बाद में साइबर धोखाधड़ी में काम करने के लिए मजबूर किया गया।
भारतीय दूतावास, थाईलैंड और यांगून मिशन ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इन नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित की। इसके लिए IAF के दो विशेष विमान मै सोट से संचालित किए गए।इस नए समूह की वापसी के साथ, म्यांमार के स्कैम हब से अब तक लगभग 1,500 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है। इससे पहले मार्च महीने में भी 549 भारतीयों को दो विशेष उड़ानों से स्वदेश पहुंचाया गया था।
सूत्रों के अनुसार, ये लोग तब पकड़े गए जब वे म्यावाडी से मै सोट की ओर भागकर सुरक्षा की तलाश में पहुंचे थे। इस मामले में भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग को और मजबूत किया गया है, ताकि ऐसे अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड और मानव तस्करी नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
विदेश मंत्रालय ने लोगों को चेतावनी दी है कि विदेशों में नौकरी के अवसर चुनते समय भर्ती एजेंटों और नियोक्ताओं की पूरी विश्वसनीयता की जांच करें, ताकि ऐसे जाल में फंसने से बचा जा सके।
यह अभियान दर्शाता है कि भारत सरकार विदेशों में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सक्रिय और प्रतिबद्ध है। विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है।












