17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news यूपी, समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस...

यूपी, समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस चिंतन शिविर को कर रही आयोजित

4

एजेंसी:-यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद में कांग्रेस उदयपुर में 13 से 15 मई तक चिंतन शिविर को आयोजित कर रही है। शिविर में कांग्रेस के करीब 400 नेता हिस्सा लेने वाले हैं।

यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद में कांग्रेस उदयपुर में 13 से 15 मई तक चिंतन शिविर आयोजित को कर रही है। इस शिविर में कांग्रेस के करीब 400 नेता है जो हिस्सा लेने वाले हैं और इससे पहले की बड़ी तैयारी की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के अंत में होने वाले गुजरात, हिमाचल के चुनाव और संगठन चुनावों को लेकर मंथन होगा। इसके अलावा भी अगले साल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव भी होंगे। ऐसे में इन राज्यों के लिए भी कांग्रेस रणनीति तैयार करेगी। लेकिन तय कार्यक्रम से ऐसा माना जा रहा है कि चिंतन शिविर के बाद में कांग्रेस के हिंदुत्व के रास्ते पर भी आ सकती है।

पार्टी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने के आरोपों से भी बाहर निकलने का प्रयास को करती दिख सकती है। दरअसल राहुल गांधी और सोनिया गांधी चिंतन शिविर के बाद में राजस्थान के ही बांसवाड़ा में स्थित बेणेश्वर धाम से जाने वाले हैं, जहां वे एक रैली को भी संबोधित करेंगे। यही नहीं बेणेश्वर धाम पर बने नए पुल का भी सोनिया गांधी उद्घाटन करेंगी। इस बीच में बुधवार को राजस्थान के आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन सिंह ने बामनिया ने बेणेश्वर धाम पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया है। इससे पहले की गांधी परिवार ने 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले बाणेश्वर धाम का दौरा भी किया था। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी यहां पर आए थे।