महाराष्ट्र के स्कूलों में कक्षा 1 से ही होगा सैन्य प्रशिक्षण, शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने किया ऐलान!

11

महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार अब कक्षा 1 से ही विद्यार्थियों को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण देगी। उन्होंने बताया कि इस अनूठे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों की मदद ली जाएगी ताकि छात्रों को अनुशासन और व्यावहारिक ज्ञान मिल सके।

भुसे ने कहा, “हम चाहते हैं कि बच्चों में प्रारंभिक उम्र से ही देशभक्ति और अनुशासन की भावना विकसित हो। इसके लिए हमने कक्षा 1 से ही बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण शुरू करने का फैसला लिया है। सेवानिवृत्त सैनिकों की विशेषज्ञता का लाभ लेकर हम बच्चों को व्यावहारिक सैन्य अनुशासन भी सिखाएंगे।”

इस निर्णय का उद्देश्य बच्चों में देश के प्रति सम्मान और ज़िम्मेदारी की भावना जगाना है ताकि वे एक मजबूत और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। राज्य सरकार के इस कदम की सराहना कई शिक्षाविदों और पूर्व सैनिकों ने भी की है।

यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ने के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी मददगार साबित होगा।